अदाणी पावर और ड्रुक ग्रीन पावर भूटान में 570 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना करेंगे स्थापित

अदाणी पावर और ड्रुक ग्रीन पावर भूटान में 570 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना करेंगे स्थापित

अहमदाबाद, 6 सितंबर (आईएएनएस)। अदाणी पावर और भूटान की सरकारी स्वामित्व वाली बिजली उत्पादन कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प लिमिटेड (डीजीपीसी) ने शनिवार को भूटान में 570 मेगावाट की वांगछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (एसएचए) पर हस्ताक्षर किए।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 11.5 लाख करोड़ रुपए की इंडस्ट्री, 25 लाख लोग कर रहे काम : अश्विनी वैष्णव

September 6, 2025 3:10 PM

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी योजनाओं के तहत, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग भारत में एक प्रमुख सेक्टर के रूप में उभरा है। पिछले 11 वर्षों में इस सेक्टर का उत्पादन छह गुना बढ़ा है, जिसके परिणामस्वरूप यह 11.5 लाख करोड़ रुपए की इंडस्ट्री बन गई है।

बेबाक बोल, बिंदास हुनर : राधिका आप्टे और ममता शर्मा का अनोखा सफर

September 6, 2025 2:54 PM

मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म और संगीत की दुनिया में हर कलाकार का सफर अलग होता है। किसी को जल्द ही सफलता और शोहरत मिल जाती है तो कोई कड़े संघर्षों को झेलकर अपनी खास पहचान बनाता है। वहीं, कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपनी कला से ही नहीं, बल्कि अपने व्यक्तित्व से भी लोगों का दिल जीतते हैं। राधिका आप्टे और ममता शर्मा दो ऐसे ही नाम हैं। इन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में नाम कमाया लेकिन उनके बिंदास अंदाज और आजाद ख्याल ने उनकी अलग पहचान कायम की।

  • सरगुन मेहता और हार्डी संधू की 'तितलियां' ने जीता दिल, मनोरंजन जगत में बनाया मुकाम

    September 5, 2025 9:25 PM

    मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। सरगुन मेहता और हार्डी संधू ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से मनोरंजन जगत में विशेष स्थान हासिल किया है। दोनों ही पंजाबी और हिंदी मनोरंजन उद्योग में अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं। सरगुन मेहता, एक मशहूर अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्होंने टेलीविजन और पंजाबी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी है। जबकि हार्डी संधू एक गायक, अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने गायन और अभिनय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दोनों की जोड़ी ने कई मौकों पर प्रशंसकों का ध्यान खींचा है, खासकर उनके सुपरहिट गीत 'तितलियां' में।

  • 'बागी 4' : टाइगर श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज की सबसे दमदार फिल्मों में से एक

    September 5, 2025 2:15 PM

    रेटिंग :- **** स्टार (4 स्टार) 'बागी 4' फिल्म बड़ा सरप्राइज पैकेज है, जिसका प्रभाव लंबे समय तक हो सकता है। साजिद नाडियाडवाला ने इस कहानी को लिखा है और निर्मित किया है। यह फिल्म एक बार फिर साबित करती है कि उन्हें बॉलीवुड का 'फ्रेंचाइज किंग' क्यों कहा जाता है। 'हाउसफुल 5' की शानदार सफलता के बाद नाडियाडवाला ने 'बागी 4' के साथ उसी जोश को बरकरार रखा है।

  • मनोज बाजपेयी की 'इंस्पेक्टर जेंडे', साहस, हास्य और भावनाओं का अनोखा मिश्रण

    September 5, 2025 2:05 PM

    रेटिंग :- **** स्टार (4 स्टार) 'इंस्पेक्टर जेंडे' एक सच्ची घटना पर आधारित रोमांचक और पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें शानदार अभिनय और एक अनसुने हीरो की कहानी दिखाई गई है।

समोआ क्रिकेट की 'तकदीर' और 'तस्वीर' बदल सकते हैं रॉस टेलर

September 6, 2025 3:19 PM

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। 41 साल की उम्र में शानदार बल्लेबाज रॉस टेलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, लेकिन इस बार वह न्यूजीलैंड नहीं, बल्कि समोआ के लिए खेलेंगे।

  • 7 सितंबर का वो दिन, जब 'बिलियर्ड्स के जादूगर' पंकज आडवाणी ने रचा था इतिहास

    September 6, 2025 12:07 PM

    नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के मशहूर 'क्यू खिलाड़ी' पंकज आडवाणी बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों खेलों में अपनी अद्भुत उपलब्धियों के लिए पहचाने जाते हैं। 'बिलियर्ड्स के जादूगर' ने अब तक कई विश्व खिताब जीते हैं। अपने शांत स्वभाव और सटीक खेल तकनीक के लिए युवाओं के प्रेरणा स्रोत बनने वाले पंकज आडवाणी ने '7 सितंबर' को भारतीय खेल जगत के लिए बेहद खास बनाया है।

  • एशिया कप : हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका

    September 5, 2025 9:42 PM

    नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है। 2016 और 2022 के बाद यह तीसरा मौका है, जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह के पास टूर्नामेंट के दौरान खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

  • इयान हीली : एक जोशीले विकेटकीपर, जिन्होंने बल्ले से भी खेली मैच जिताऊ पारियां

    September 5, 2025 7:19 PM

    नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हीली को जितनी उनकी विकेटकीपिंग के लिए याद किया जाता है, उतना ही उनकी बल्लेबाजी ने भी फैंस को प्रभावित किया। बेहतरीन विकेटकीपिंग और बढ़िया बल्लेबाजी के लिए मशहूर हीली ने ऑस्ट्रेलिया को उस समय स्थिरता दी, जब टीम एक बेहतरीन विकेटकीपर की तलाश में थी।